CMS & ED

CMS & ED का मतलब “कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग्स” होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने में 18 महीने (1.5 वर्ष) का समय लगता है। इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र खोलने का ऑथराइजेशन प्रदान किया जाता है

CMS ED कोर्स का फुल फॉर्म COMMUNITY MEDICAL SERVICE AND ESSENTIAL DRUGS हैं, यह कोर्स विद्यार्थियों को कम्युनिटी हेल्थ केयर के अंदर नॉलेज और स्किल प्रदान करता है।CMS ED 1.5 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को नॉलेज दी जाती है कि वह कैसे रूलर एरिया के अंदर कम्युनिटी को सर्व कर सकते हैं।


CMS ED कोर्स के अंदर कम्युनिटी हेल्थ केयर, एसेंशियल ड्रग्स और प्रैक्टिकल स्किल पर फोकस किया जाता है।CMS ED कोर्स के करिकुलम के अंदर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, एसेंशियल ड्रग्स, first aid and cpr, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ, कम्युनिटी हेल्थ और हाइजीन और कम्युनिकेशन स्किल जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


CMS ED कोर्स को करने का फायदा है कि आप अनडिजर्व्ड कम्युनिटी को सर्व कर सकते हैं, डायवर्स करियर ऑप्शन होते हैं और यह कोर्स एक शॉर्ट प्रोग्राम है।CMS ED कोर्स को करने के बाद आप कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, मेडिकल अस्सिटेंट, फार्मेसी असिस्टेंट, ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफ और लैब टेक्नीशियन के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


CMS ED कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो कम्युनिटी हेल्थ केयर के अंदर पैशनेट है, जिनको बेसिक हेल्थ केयर नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल के अंदर इंटरेस्ट है और जो रेलीवेंट वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं।


CMS ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


CMS ED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा को पास करना होगा।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर दसवीं कक्षा को पास करने के बाद भी एडमिशन मिलता है और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर 12वीं कक्षा को पास करने के बाद एडमिशन मिलता है।


किसी भी डिसिप्लिन के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं और यदि साइंस से पास किया है तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


CMS ED COURSE DURATION IN HINDI


CMS ED 1.5 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है, जिसको 3 सेमेस्टर के अंदर डिवाइड किया गया है और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


सेमेस्टर एक और दो के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज पर फोकस किया गया है, जिसके अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ, न्यूट्रीशन और हाइजीन, मेंटल हेल्थ जैसे विषय शामिल होते हैं।


तीसरे सेमेस्टर के अंदर इंटर्नशिप शामिल होती है जिसके अंदर विद्यार्थियों को हैंड्स ओन एक्सपीरियंस दिया जाता है, जिससे स्किल डेवलप होती है और यह एक्सपीरियंस क्वालिफाइड प्रोफेशनल के सुपरविजन के अंदर दिया जाता है।

CMS ED COURSE JOBS LIST IN HINDI


CMS ED कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • COMMUNITY HEALTH WORKER
  • MEDICAL ASSISTANT
  • EMERGENCY MEDICAL TECHNICIAN
  • PHARMACY ASSISTANT
  • AUXILIARY NURSE MIDWIFE
  • LAB TECHNICIAN
  • X-RAY TECHNICIAN
  • HEALTH EDUCATOR
  • ENVIRONMENTAL HEALTH SPECIALIST
  • EPIDEMIOLOGIST
  • COMMUNITY OUTREACH WORKER
  • CLINICAL RESEARCH COORDINATOR
  • MEDICAL RECORDS TECHNICIAN
  • HEALTH INSURANCE CLAIMS PROCESSOR


इनके अलावा भी आप अलग-अलग सेक्टर के अंदर, कई सारी नौकरियां कर सकते हैं।


CMS ED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


CMS ED कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की।


जिन प्रोफेशनल के पास एक्सपीरियंस और एडिशनल ट्रेनिंग है, उनकी एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की एवरेज सैलेरी ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की, मेडिकल अस्सिटेंट की एवरेज सैलेरी ₹12000 से 18000 रुपए के बीच होती है, लैब टेक्नीशियन की एवरेज सैलेरी ₹14000 से ₹20000 के बीच होती है।


CMS ED COURSE KE BAAD KYA KARE


CMS ED कोर्स करने के बाद कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, मेडिकल अस्सिटेंट, फार्मेसी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, हेल्थ एजुकेटर, एनवायरमेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट और बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।


CMS ED कोर्स करने के बाद आप आगे GNM, LAB TECHNICIAN DIPLOMA COURSE, ADVANCE MEIN DIPLOMA IN COMMUNITY HEALTH MANAGEMENT और अन्य मेडिकल फील्ड के बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं।









0 Comments