B.PHARM जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF PHARMACY हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल साइंस की फील्ड के बारे में नॉलेज दी जा सके।
B.PHARM 4 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर फार्मास्यूटिकल फील्ड से जुड़े हुए सब्जेक्ट के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है जैसे की drug discovery, development, manufacturing और dispensing। B.PHARM कोर्स के अंदर pharmaceutics, pharmacology, medicinal chemistry, pharmaceutical analysis और pharmacognosy जैसे विषय शामिल होते हैं।
B.PHARM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को फार्मेसी और फार्मोकोलॉजी के प्रिंसिपल के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है और various drugs के फायदे और प्रॉपर्टी के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को ह्यूमन बॉडी के मेकैनिज्म के बारे में भी सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को लेबोरेटरी के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है और यह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग विद्यार्थियों को जरूर स्किल डेवलप करने के अंदर मदद करती है।
B.PHARM कोर्स करने के बाद विद्यार्थी pharmacist, pharmaceutical researcher और quality control analyst जैसी बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।B.PHARM एक कंप्रिहेंसिव करे से जो विद्यार्थियों को फार्मेसी के फील्ड के अंदर अपना करियर बनाने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज प्रदान करती है।
B.PHARM KARNE KE FAYDE | B.PHARM COURSE BENEFITS IN HINDI
B.PHARM कोर्स को क्यों करें और इस कोर्स को करने के फायदे कौन-कौन से हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)B.PHARM कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास डायवर्स करियर ऑपच्यरुनिटीज होती है यानी वह कम्युनिटी और हॉस्पिटल फार्मासिस्ट के अंदर फार्मासिस्ट का काम कर सकते हैं और ड्रग रिसर्च और डेवलपमेंट इंडस्ट्री के अंदर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं और क्वालिटी कंट्रोल और इंश्योरेंस के अंदर भी अपना कैरियर बना सकते हैं।
2.)B.PHARM कोर्स करने से आप हेल्थकेयर सेक्टर के अंदर कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं और आपका रिसर्च और इनोवेशन के अंदर इंटरेस्ट है तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है। इस कोर्स ग्रैजुएट्स नए ड्रग्स, फॉर्मूलेशन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के अंदर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।
3.)B.PHARM कोर्स के ग्रेजुएट जिनके एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल मजबूत है उनके डिमांड विदेश में भी है।B.PHARM कोर्स के ग्रेजुएट को एंटरप्रेन्योरशिप का मौका मिलता है अपनी खुद की फार्मेसी और फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को एस्टेब्लिश करके।
4.)B.PHARM कोर्स के अंदर जॉब स्टेबिलिटी मिलती है जिसकी वजह से आपको नौकरी आसानी से मिलती है पर फार्मेसी के इंडस्ट्री हमेशा डिमांड में रहती है।
B.PHARM गुड्स विद्यार्थियों को फार्मेसी और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के बारे में फाऊंडेशनल नॉलेज प्रदान करता है और यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो फार्मेसी के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
B.PHARMA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
B.PHARM कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस के अंदर जिसके अंदर आपके कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।PCB / PCM दोनों प्रकार के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।
B.PHARM कोर्स का यदि भारत के टॉप कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
B.PHARM COURSE DURATION IN HINDI
B.PHARM कोर् से 4 साल का होता है जिसे 8 सेमेस्टर के अंदर डिवाइड किया गया है।
पहले 1-4 सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को फाउंडेशन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे की pharmaceutical chemistry ,pharmaceutics, pharmacology, anatomy, physiology biochemistry। इसके साथ विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल एनालिसिस , डोज फॉर्म डिजाइन और ड्रग डिस्कवरी से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है।
5-8 सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को उनके स्पेशलाइज्ड एरिया जैसे की pharmacology, toxicology, pharmaceutical jurisprudence, quality control और industrial pharmacy के अंदर गहरी नॉलेज प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ आप अपने करियर के हिसाब से और इंटरेस्ट के हिसाब से अपने मनपसंद सब्जेक्ट को सेलेक्ट करने का मौका मिलता है।
B.PHARM COURSE JOBS IN HINDI
B.PHARM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Pharmacist
- Clinical Research Associate
- Regulatory Affairs Officer
- Pharmaceutical Sales Representative
- Drug Safety Associate
- Quality Control Analyst
- Medical Writer
- Production Pharmacist
- Hospital Pharmacist
- Community Pharmacist
- Pharmaceutical Research Scientist
- Formulation Development Scientist
- Pharmacovigilance Specialist
- Analytical Chemist
- Drug Inspector
- Medical Affairs Specialist
- Community Health Officer
- Pharmaceutical Marketing Executive
- Research and Development Manager
- Pharmacy Educator/Professor
इनके अलावा अभी आप हो अलग-अलग फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं और अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।
B.PHARM COURSE JOBS SALARY IN HINDI
B.PHARM कोर्स करने के बाद आपकी एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।
फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की, रिसर्च साइंटिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹35000 से ₹70000 के बीच होती है। ड्रग इंस्पेक्टर की एवरेज सैलेरी ₹45000 रुपए से ₹50000 के बीच होती है महीने की।
B.PHARM COURSE KE BAAD KYA KARE
B.PHARM कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
यह कोर्स करने के बाद आप फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, रिसर्च साइंटिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट, ड्रग इंस्पेक्टर और हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
यह कोर्स करने के बाद आप आगे M.PHARM, MBA IN PHARMACEUTICAL MANAGEMENT, MPH जैसे कोर्स कर सकते हैं।
.jpg)

0 Comments