डी फार्मेसी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी है। इस डिप्लोमा प्रोग्राम का उद्देश्य फार्मेसी के लगातार बढ़ते क्षेत्र का मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स की अवधि 1-2 साल के बीच होती है। इसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न फार्मास्युटिकल दवाओं के निर्माण के पीछे की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में जानने को मिलता है।
D.PHARMA या D.PHARM का फुल फॉर्म DIPLOMA IN PHARMACY हैं, यह 2 साल का अंडरग्रैजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम है फार्मेसी की फील्ड के अंदर।
D.PHARMA कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को pharmaceutical science के बारे में नॉलेज दी जा सके और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, हेल्थ केयर और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन के अंदर नौकरी पाने के लिए जरूरी स्किल सिखाई जा सके।D.PHARM कोर्स उन लोगों की आम चॉइस है जो pharmacy technicians, assistant बनना चाहते हैं और आगे फार्मेसी की फील्ड के अंदर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।
D.PHARM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को बहुत सारे विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे की pharmaceutical chemistry, pharmacology, pharmaceutics, pharmacognosy और hospital pharmacy। इसके साथ-साथ विद्यार्थी drug formulation, manufacturing process, quality control और ड्रग्स के इफेक्ट ह्यूमन बॉडी पर जैसे टॉपिक सिखाए जाते हैं। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इस प्रोग्राम का कृष्ण कंपोनेंट है जिसके अंदर विद्यार्थी लैबोरेट्री और क्लीनिकल सेटिंग के अंदर हैंड्स ओन एक्सपीरियंस प्राप्त करते हैं।
D.PHARM कोर्स के अंदर विद्यार्थी इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और अस्पताल के अंदर जाते हैं।D.PHARMA कोर्स को पूरा करने के बाद फार्मास्यूटिकल सेक्टर के अंदर नौकरी पाने के लिए जो जरूरी स्किल और नॉलेज है वह विद्यार्थियों को मिल जाती है। यह कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी pharmacy technicians, dispensing medications के रूप में काम कर सकते हैं और पेशेंट को काउंसलिंग देना और फार्मेसी ऑपरेशन को मैनेज करने का काम कर सकते हैं।
D.PHARMA कोर्स विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर इंडस्ट्री के अंदर अपना करियर बनाने के लिए एक फाऊंडेशनल कोर्स की तरह है और जो विद्यार्थी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के अंदर अपनी शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स सबसे अच्छा है।
D.PHARMA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | D.PHARMA ELIGIBILITY IN HINDI
D.PHARMA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस के अंदर जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
D.PHARMA कोर्स PCB/PCM दोनों प्रकार के विद्यार्थी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।
D.PHARMA COURSE DURATION IN HINDI | D.PHARMA KITNE SAAL KA HOTA HAI
D.PHARM कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
क्लासरूम इंस्ट्रक्शन के साथ-साथ विद्यार्थियों को 6 महीने की इंटर्नशिप को पूरा करना होता है और यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करने के अंदर मदद करती है।
D.PHARMA COURSE JOBS LIST IN HINDI
D.PHARM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Pharmacy Technician
- Medical Representative
- Drug Inspector
- Hospital Pharmacist
- Clinical Research Associate
- Sales Executive (Pharmaceuticals)
- Regulatory Affairs Officer
- Pharmaceutical Marketing
- Production Executive (Pharmaceuticals)
- Quality Control/Quality Assurance Executive
- Community Pharmacist
- Pharmaceutical Research Assistant
- Drug Safety Associate
- Pharmacy Assistant
- Medical Writer
- Analytical Chemist
- Pharmacist Trainee
- Retail Pharmacist
- Packaging Executive (Pharmaceuticals)
- Pharmacy Manager
D.PHARMA COURSE JOBS SALARY IN HINDI
D.PHARM कोर्स करने के बाद जो स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की। आपकी नौकरी यदि मेट्रोपॉलिटन सिटीज के अंदर लगती है तो आपकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 तक हो सकती है महीने की।
फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की, हॉस्पिटल फार्मेसी टेक्निशियन की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹35000 के बीच होती है महीने की और ड्रग इंस्पेक्टर की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।
D.PHARMA COURSE KE BAAD KYA KARE
D.PHARM कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप और नौकरी कर सकते हैं नहीं तो आप आगे अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
यह कोर्स करने के बाद आप आगे B.PHARM, D.PHARMA PRACTICE, M.PHARM, PHD IN PHARMACY जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।
.jpg)

0 Comments