GNM


जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या जी एन एम कोर्स तीन साल का प्रोफेशनल, जॉब-ओरिएंटेड (नौकरी उन्मुख) कोर्स है, जो योग्य और प्रशिक्षित जनरल नर्स का उत्पादन करता है, जो प्रभावी रूप से चिकित्सा समुदाय में काम कर सकते हैं। शैक्षणिक कार्यक्रम तीन साल का होता है, जिसमें से छह महीने इंटर्नशिप के लिए समर्पित होते हैं।


GNM कोर्स जिसका फुल फॉर्म GENERAL NURSING AND MIDWIFERY है, यह एक स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम है जिसे डिजाइन किया गया है विद्यार्थियों को nursing और midwifery फील्ड के अंदर तैयार करने के लिए।GNM 3.5 साल का कोर्स है, जिसे करने के लिए आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा।


GNM कोर्स के अंदर आपको दोनों थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाएगी।GNM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को anatomy, physiology, microbiology, community health nursing, medical surgical nursing, obstetrics, gynecology, pediatric nursing और psychiatric nursing जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे।


GNM कोर्स के अंदर आपको थ्योरी एडिक्ट का नॉलेज क्लासरूम के अंदर दिया जाएगा और प्रैक्टिकल नॉलेज आपको क्लीनिकल ट्रेनिंग के द्वारा दिया जाएगा। midwifery कंपोनेंट के अंदर विद्यार्थियों को childbirth और postnatal care जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।


GNM कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थी staff nurse, community health nurse और midwives जैसी नौकरियां कर पाएंगे।GNM कोर्स फाऊंडेशनल कोर्स की तरह है जो कि विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के बारे में ज्ञान देता है और विद्यार्थियों को एडवांस नर्सिंग कोर्स के लिए मदद करता है।


GNM COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | GNM NURSING COURSE QUALIFICATION IN HINDI


GNM कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय साइंस, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


ANM कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी GNM कोर्स को कर सकते हैं।GNM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


GNM कोर्स टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


GNM COURSE KITNE SAAL KA HOTA HAI | GNM COURSE DURATION IN HINDI


GNM कोर्स 3.5 साल का होता है, जिसके अंदर 3 साल की एकेडमिक स्टडी और 6 महीने की मैंडेटरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


3 साल की एकेडमिक स्टडी के अंदर क्लासरूम लर्निंग, थ्योरी और प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन शामिल होता है। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी अपने नॉलेज और स्किल को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई करते हैं, जिसे वे अनुभव प्राप्त करते हैं।


GNM COURSE JOBS IN HINDI


GNM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  1. Staff Nurse
  2. Community Health Nurse
  3. Midwife
  4. ICU Nurse
  5. Emergency Room Nurse
  6. Operation Theatre Nurse
  7. Pediatric Nurse
  8. Psychiatric Nurse
  9. Public Health Nurse
  10. Clinical Instructor
  11. Nursing Superintendent
  12. Nursing Supervisor
  13. Home Healthcare Nurse
  14. Hospice Nurse
  15. School Nurse
  16. Neonatal Intensive Care Unit (NICU) Nurse
  17. Geriatric Nurse
  18. Oncology Nurse
  19. Orthopedic Nurse
  20. Cardiac Care Nurse
  21. Dialysis Nurse
  22. Infection Control Nurse
  23. Rehabilitation Nurse
  24. Ambulatory Care Nurse
  25. Occupational Health Nurse
  26. Surgical Nurse
  27. Wound Care Nurse
  28. Research Nurse
  29. Forensic Nurse
  30. Flight Nurse


GNM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


GNM कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है और किस प्रकार की है।


GNM कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्कूल और पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


GNM कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की। एक्सपीरियंस्ड थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


स्टाफ नर्स की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है। कम्युनिटी हेल्थ नर्स की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹30000 के बीच होती है। स्कूल नर्स की एवरेज सैलेरी ₹18000 रुपए से ₹28000 रुपए के बीच होती है।


GNM COURSE KE BAAD KYA KARE


GNM कोर्स करने के बाद विद्यार्थी स्टाफ नर्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, स्कूल नर्स, होम केयर नर्स और आईसीयू नर्स जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


GNM कोर्स करने के बाद आगे BSC NURSING, SPECIALISED NURSING COURSE और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।


इनके अलावा जीएनएम कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप में बना सकते हैं। आर्मी को ज्वाइन कर सकते हैं और इंटरनेशनल हेल्थ केयर में भी काम कर सकते हैं।

0 Comments